SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
झारखंडबरवाडीह

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई दूज का त्यौहार

बरवाडीह (लातेहार)। गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय और आसपास के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व भाई दूज पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र और उनकी सुरक्षा की कामना की. जहां बहनों ने गाय के गोबर से अलग-अलग आकृतियां बनाकर गोधन कूटा और अपने भाइयों के नाम पर भगवान से उनकी रक्षा का आशीर्वाद मांगी. भाई दूज के दिन भाइयों के घर पहुंचने पर बहनों ने उनका तिलक कर आरती उतारी और उनकी दीर्घायु की प्रार्थना की. इस अनोखी परंपरा में बहनों ने पहले अपने भाइयों को प्रतीकात्मक रूप से मृत्यु का शाप दिया और फिर अपनी जीभ पर कांटा चुभाकर इस शाप का प्रायश्चित किया. इसके बाद गोबर के प्रतीकात्मक गोधन को कूटते हुए अपने भाइयों की सुरक्षा की कामना की. इसके उपरांत भाइयों ने अपनी सामर्थ्य अनुसार बहनों को उपहार भेंट किए. भाई दूज पर्व को लेकर झारखंड सरकार के द्वारा विशेष अवकाश आयोजित किया गया था जिसे महिला सरकारी कर्मी और स्कूली छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल भी था.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button