


लातेहार। आस्था और विश्वास का महा पर्व महान छठ के अवसर पर आज अस्ताचलामी और कल उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान श्री सुर्यनारायण पूजा समिति चाणक्यनगरी और करमाचुआं (किनामाड़) छठ घाट में गंगा आरती की जाएगी. श्री सुर्यनारायण पूजा समिति चाणक्यनगरी के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वाराणसी के आचार्य जय प्रकाश पांडेय एवं उनकी मंडली के द्वारा महाछठ गंगा आरती की जाएगा. 
जिससे व्रतियों और दर्शकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. श्री कुमार ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मां गंगा की महा आरती में भाग लें और छठी मइया का आशीर्वाद प्राप्त करें.
समिति के सचिव विशाल भास्कर ने बताया कि समिति की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस वर्ष किसी व्यवस्था में कमी रह जाएगी तो अगले वर्ष उसे और बेहतर किया जाएगा. मौके पर समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने के लिए अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। श्रद्धालुओं में गंगा आरती को लेकर भारी उत्साह का माहौल है, और पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है.