lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

छठ पर्व पर सरस्वती विद्या मंदिर ने किए एक क्विंटल ठेकुआ का प्रसाद वितरण

लातेहार, 28 अक्टूबर।  छठ पूजा के शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, धर्मपुर लातेहार की ओर से छठ घाट, चाणक्य नगरी लातेहार में श्रद्धालुओं के बीच एक क्विंटल ठेकुआ का प्रसाद वितरण किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा किया गया यह आयोजन श्रद्धा, समर्पण और सामाजिक एकता का प्रतीक रहा। विद्यालय के शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक इस अवसर पर उपस्थित रहे और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय ने कहा छठ महापर्व सूर्य उपासना और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है, जो समानता और भाईचारे का संदेश देता है। इस पर्व में सभी जाति, समुदाय और वर्ग के लोग एक साथ आकर व्रत, पूजा और अर्घ्य के माध्यम से सूर्य देव से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। सरस्वती विद्या मंदिर ने सामूहिक प्रयास से समाज में एकता और सेवा भावना का संदेश प्रसारित किया है। विद्यालय प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएँ दीं और सभी से समाज में सद्भाव और सहयोग की भावना बनाए रखने का आह्वान किया।

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button