SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
पलामूलातेहार

हादसा: मौत किस रूप में आ जाये कोई नहीं जानता………………..

ट्रेन पकड़ने रेलवे स्‍टेशन जा रहा था, बाइक पर गिरी पेड़ की टहनी

लातेहार। मौत किस रूप में आ जाये कोई नहीं जानता. ऐसा ही एक दर्दनाक घटना पड़ोसी जिला पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में सामने आया है. थाना क्षेत्र के कुकही गांव के सुरेंद्र मेहता अपने माता-पिता के साथ एक बाइक मे सवार हो कर जपला रेलवे स्टेशन जा रहे थे. उन्‍हें बरवाडीह-डेहरी पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर डेहरी ऑन सोन जाना था. जैसे ही वे मोगलजान स्‍कूल के पास पहुंचे, एक आम के पेड़ की भारी भरकम टहनी बाइक पर गिर पड़ी. इस घटना में बाइक चला रहे सुरेंद्र मेहता (32) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके पिता सुरेश मेहता और माता कमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्‍थानीय लोगों की मदद से उन्‍हें अनुमंडलीय अस्पताल, हुसैनाबाद लाया गया. यहां चिकित्‍सकों ने सुरेंद्र मेहता को मृत घोषित कर दिया. माता-पिता का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्‍जे में ले कर पोस्‍टमार्टक के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि चलती बाइक पर पेड़ की टहनी गिरने से यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलने परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. लोग कहते सुनते पाये गये कि मौत किस रूप में आ जाये कोई नहीं जानता.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button