


जैसे ही वे मोगलजान स्कूल के पास पहुंचे, एक आम के पेड़ की भारी भरकम टहनी बाइक पर गिर पड़ी. इस घटना में बाइक चला रहे सुरेंद्र मेहता (32) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके पिता सुरेश मेहता और माता कमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल, हुसैनाबाद लाया गया. यहां चिकित्सकों ने सुरेंद्र मेहता को मृत घोषित कर दिया. माता-पिता का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलने पर हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टक के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि चलती बाइक पर पेड़ की टहनी गिरने से यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलने परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. लोग कहते सुनते पाये गये कि मौत किस रूप में आ जाये कोई नहीं जानता.
