


ओएसएफ फंड और समूह की मदद से रानी देवी ने 50,000 रुपये का ऋण लेकर अपने घर के आगे एक छोटा होटल शुरू किया. उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर समोसा, आलू चॉप, कचरी और निमकी बनाकर बेचना शुरू किया. आज वह अपने व्यवसाय से महीने में 8,000 से 10,000 रुपये तक कमा लेती हैं और नियमित रूप से समूह का ऋण चुका रही हैं.
जेएसएलपीएस के बीपीएम आलोक कुमार और सुजीत कुमार ने ओएसएफ फंड से खुले इस दुकान का स्थलीय सत्यापन (वेरिफिकेशन) किया. रानी देवी अब न केवल अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परवरिश अच्छे से कर पा रही हैं, बल्कि भविष्य में एक बड़ा होटल खोलने का सपने भी देख रही हैं. उनका कहना है कि समूह से जुड़ना उनके जीवन का सबसे बड़ा सकारात्मक कदम रहा है.