


इस अवसर पर कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत हम हैं कोल इंडिया की धुन के बाद महाप्रबंधक फुल झा ने सभी कर्मियों को कोल इंडिया स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होने कंपनी के 51 वर्षो की यात्रा तथा वर्तमान एवं भविष्य के लक्ष्यों से अवगत कराया. उन्होंने सभी पूर्व एवं वर्तमान कर्मचारियों को उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होने राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोल इंडिया, सीसीएल सहित इसकी सभी अनुषंगी इकाईयां की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला.
परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि देश की ऊर्जा के खनन से लेकर उद्योगों और समुदायों को सशक्त बनाने तक कोल इंडिया प्रगति की रीढ़ रही है. कोल इंडिया विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है. इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत 12 एवं मगध परियोजना में कार्यरत 25 कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र-आदेश भी वितरित किए गए. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधिगण, हितधारक, सीसीएल कर्मी सपरिवार, महिलाएं, बच्चें, सीसीएल के सुरक्षाकर्मी, सीआईएसएफ के जवान, रैयत ग्रामीण, आम लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.