SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

सीआरपीएफ कैंप में धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक जी की 556वी जयंती

लातेहार। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित 11 वीं बटालियन सीआरपीएफ में बुधवार को गुरु नानक देव जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई. इस अवसर पर बटालियन परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में  जवानों और अधिकारियों ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों को याद किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में 11 बटालियन के कमांडेंट याद राम बुनकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उनके साथ द्वितीय कमान अधिकारी रतिन्द्र चंद मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी पितवासा पंडा, उप कमांडेंट मुकेश कुमार सिंह, निरीक्षक वतन चंद, उप निरीक्षक योगेंद्र निषाद तथा अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना और प्रकाशोत्सव के साथ की गई. इसके बाद गुरु नानक देव जी के जीवन, उनके सिद्धांतों और मानवता, समानता तथा सेवा के संदेश पर चर्चा की गई. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज में एकता, भाईचारा और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है. अंत में सभी ने मिलकर लंगर का प्रसाद ग्रहण किया और देश में शांति, सद्भाव और समृद्धि की कामना की. पूरे परिसर में भक्ति और उल्लास के माहौल से रहा. मौके पर गुलशन भास्कर, विनोद मल्लान, रणधीर कपूर, पप्पू सरदार आदि मौजूद थे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button