SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
गारूलातेहार

सरकारी भवन पर अवैध कब्जे का आरोप, ग्रामीणों का विरोध

गुरुवार को महुआडांड़ एसडीएम से मिलेंगे ग्रामीण

गारू (लातेहार)। प्रखंड के समोधटोला गांव में स्थित सरकारी भवन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. इसको लेकर बुधवार को ग्राम प्रधान मानवेल उरांव की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी कार्य दिवस पर सीओ गारू, थाना प्रभारी गारू तथा एसडीएम महुआडांड़ को ज्ञापन सौंपा जाएगा. ग्रामीणों का आरोप है कि समोधटोला स्थित सरकारी भवन पर बीडीओ गारू के चालक कौशल कुमार ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. ग्रामीणों ने बताया कि यह भवन पूर्व में पतई प्लेट और साबुन निर्माण केंद्र के रूप में उपयोग में लाया जाता था. कार्य बंद होने के बाद भवन खाली पड़ा था, लेकिन इसी बीच उक्त भवन पर निजी तौर पर कब्जा कर लिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी भवन पर नीजि कब्जा न केवल नियम विरुद्ध है, बल्कि इससे ग्रामीणों के सामुदायिक कार्यों में भी बाधा उत्पन्न हो रही है. उन्होंने प्रशासन से अवैध कब्जा हटाने एवं दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है. बैठक में जनप्रतिनिधि शिव शंकर सिंह, जिला परिषद सदस्य जीरा देवी, पवन कुमार, रामदेव उरांव फूलकुमारी, रामप्रसाद उरांव, सकलदीप उरांव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.  ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर ज्ञापन देने के बाद भी शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देने को बाध्य होंगे.

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Related Articles

Back to top button