लातेहार। सीसीएल द्वारा बालुमाथ में संचालित तेतरियाखांड कोलियरी में कोयला उत्खनन के लिए हुए ब्लास्टिंग के कारण एक मकान का छत टूट गया. विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने तेतरियाखांड कोलियरी का ट्रांसपोर्टिंग रोड बाधित कर दिया, जिससे कोलियरी में कार्य बाधित हो गया और लोडिंग और अनलोडिंग कार्य ठप हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने पीओ, जीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए.







