lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने सड़क जाम किया.

बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ-चतरा मुख्य पथ पर गुरुवार को बरनी जंगल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कुलदीप गंझु 36 वर्ष, पिता रति पाहन, ग्राम कोमर, थाना बालूमाथ के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप गंझु अपने घर से बालूमाथ बाजार जा रहे थे. इसी दौरान बरनी जंगल के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बालूमाथ-रांची मुख्य पथ को बालूमाथ थाना चौक के समीप जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जामकर्ता पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुआ, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी बालेश्वर राम, एसआई गौतम कुमार और विनय सिंह मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने जामकर्ताओं से वार्ता की और पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ तथा सरकारी प्रावधानों के तहत हिट एंड रन मुआवजा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. यह जाम दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक लगभग एक घंटे तक चला.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button