lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

योजनाओं का लाभ हर ग्रामीण को मिले: मनोज तिवारी

लातेहार। आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लातेहार प्रखंड के भुसुर पंचायत में सोमवार को  शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, मुखिया सुरेंद्र भगत, जेएमएम मीडिया प्रभारी सुशील यादव एवं पंचायत समिति सदस्य पुनीत भुईयां आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे. विशेष रूप से मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के लिए महिलाओं और किशोरियों की भारी भीड़ देखने को मिली। पात्र लाभुकों ने मौके पर ही अपने आवेदन जमा किए, जिससे उन्हें काफी सुविधा मिली. बीडीओ श्री तिवारी ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्वेश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ देना है. शिविर को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के कर्मी सक्रिय रहे और लाभुकों की समस्याओं का त्वरित निपटारा करने पर जोर दिया गया। कर्मचारियों ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए लाभुकों की आवश्यकताओं के अनुरूप मौके पर ही कई कार्यों का निष्पादन किया. ग्रामीणों ने कहा कि एक ही स्थान पर विभिन्न सरकारी सेवाएं मिलने से उन्हें काफी राहत मिली है। इससे न केवल समय और धन की बचत हुई, बल्कि योजनाओं को समझने और उनका लाभ लेने में भी आसानी हुई. कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखा गया और उन्होंने सरकार की इस पहल की सराहना की.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button