
लातेहार। डीवीसी के द्वारा संचालित तुबेद कोयला खान के कैंप ऑफिस में छह दिसंबर को डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर डीवीसी के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. सभी ने संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर के योगदान को सदैव याद रखने एवं उनके आदर्शों को समाज में प्रसारित करने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने भारतीय संविधान का निर्माण कर देश को समानता, न्याय और स्वतंत्रता का मार्ग दिखाया. उन्होंने जाति विहीन और भेदभाव रहित समाज की परिकल्पना की, जिसके लिए उनका संघर्ष और योगदान ऐतिहासिक है. इस मौके पर वरीय प्रबंधक (यांत्रिक) अरविंद कुमार ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने सामाजिक सुधार के साथ-साथ शिक्षा और अधिकारों के लिए जो राह दिखाई, वह आज भी प्रासंगिक है.
उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलें और समाज में बराबरी तथा सौहार्द की भावना को बढ़ावा दें. कार्यक्रम में हलधर कुशवाहा, सनम कुमार मोदक, सुचिरिता चक्रवर्ती, रूपलाल समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे.




