lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍यलातेहार

बालूमाथ में डिग्री कॉलेज के लिए राशि उपलब्‍ध कराने पर झामुमो नेता ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया

लातेहार। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय सदस्य जुनैद अनवर ने बालूमाथ डिग्री कॉलेज के लिए झारखंड कैबिनेट से 38.82 करोड़ रुपए की मंजूरी को ऐतिहासिक कदम बताया है. इसके लिए उन्‍होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सभी मंत्रिपरिषद सदस्यों का आभार व्यक्त किया और उन्‍हें साधुवाद दिया. जुनैद अनवर ने कहा की बालूमाथ में डिग्री कॉलेज की मांग दशकों से की जा रही थी. डिग्री कॉलेज नहीं होने से क्षेत्र के बच्चे काफी परेशान थे. इस विषय पर लातेहार के झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कर्तकर्ताओं ने कई बार मुख्यमंत्री से मिल कर समस्या बताई थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आश्वासन भी दिया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना वादा पूरा कर बालूमाथ वासियों को उपहार दिया है. जिस से क्षेत्र में खुशी की लहर है. जुनैद अनवर ने कहा की बालूमाथ में डिग्री कॉलेज का नहीं होना एक बड़ी समस्या थी. लम्बे समय तक झारखंड के सत्ता मे रहने वली भरतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस समस्या को नजर अंदाज किया था. जिसे इंडिया गठबंधन की हेमंत सरकार ने गंभीरता से लेकर पूर्ण किया. श्री अनवर ने इस कार्य के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बालूमाथ की जनता की ओर से आभार प्रकट किया है.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb
Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button