
लातेहार। पुलिस ने महुआडांड़ थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की है. पुलिस ने इस कांड का उदभेदन करते हुए कांड के नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि इसी कांड में शामिल दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस मामले में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस संबंध में महुआडांड़ थाना कांड संख्या 53/25, दिनांक 08/12/2025, धारा 304/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था.
इस कांड में नामजद आरोपी आकिब अली (19), पिता यूसुफ अली, गुड़गुटोली, महुआडांड़ को पुलिस ने मोबाइल छिनतई के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहां सेउसे मंडल कारा, लातेहार भेज दिया गया है् उन्होने बताया कि इस मामले में दो आरोपी साहिल उर्फ चिल्ड, पिता मो. मुर्सिल, जरहाटोली एवं खलील अंसारी पिता स्व इस्माईल अंसारी, अमवाटोली (दोनो महुआडांड़) फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है और शीघ्र ही दोनो पुलिस की गिरफ्त में होगें.
उन्होने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से छिनतई किया गया मोबाइल फोन और इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में अपराध को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मोबाइल छिनतई जैसी घटनाओं को रोकने के लिए दिन और रात लगातार गश्ती अभियान चलाया जा रहा है. फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.




