लातेहार
एसडीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 720 टन अवैध कोयला जब्त किया

लातेहार/ बालूमाथ। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकरी अजय रजक के नेतृत्व में गठति जिला टास्क फोर्स की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. छापामारी टीम ने जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू पंचायत के घुटाम क्षेत्र के 12 नंबर खदान के पास छापामारी कर करीब 720 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. कोयला को बालूमाथ थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.

टीम ने हरैयाखांड में भी छापेमारी की. वहां से कुछ बरामद नहीं हुुआ. एसडीओ अजय रजक ने बताया कि उपायुक्त को गुप्त सूचना मिली थी कि घुटाम के 12 नंबर खदान के आसपास अवैध उत्खनन किया जा रहा है. सूचना की पुष्टि होते ही टास्क फोर्स का गठन कर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि कोयला कारोबार में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और पहचान होने पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. जिस भूमि पर अवैध उत्खनन हुआ है, उसके मालिक को भी चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है.




