लातेहार. आगामी 22 फरवरी को रांची मे आयाेजित होने वाली क्षत्रिय गौरव एकता मंच की रैली की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस आशय की जानकारी प्रेस बयान जारी कर क्षत्रिय गौरव एकता मंच के प्रदेश संयोजक सह पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि रैली को लेकर सभी सेक्टर के लोगो से मिल कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया है. जिसमे राज्य भर से क्षत्रिय समाज के लोग जुटेंगे. आगे उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को राजी के दलादली मे क्षत्रिय समाज के युवाओ की बैठक आयोजित की गई है. जिसमे राज्य भर से युवा शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को लेकर समाज के युवाओं मे काफी उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने बताया आगामी 3 फरवरी को रांची के पुराना विधानसभा मे क्षत्राणियो की बैठक रखी गई है. जिसमे राज्य भर से क्षत्राणी महिलाएं शामिल होगी. उन्होंने कहा कि समाज को एक सूत्र मे बांधने के लिए राज्य भर मे क्षत्रिय गौरव एकता मंच की बैठक संपन्न हो चुकी है.