लातेहार। जिला मुख्यालय के राजहार में आयोजित एकदिवसीय स्वास्थ्य मेला सह स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया. लातेहार डीएलओ डॉ. शोभा टोपनो, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहार, सांसद प्रतिनिधि (स्वास्थ्य) डॉ. चंदन कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, डॉ. सुनील भगत सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने मेला का उदघाटन किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराते रहें. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए ऐसे शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता बताई. स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों की जांच एवं उपचार के लिए अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की व्यवस्था की गई थी. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और नि:शुल्क परामर्श के साथ आवश्यक दवाएं प्राप्त कीं. शिविर में सामान्य रोग, ब्लड प्रेशर, शुगर, महिला एवं बाल स्वास्थ्य सहित कई प्रकार की जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं. डॉक्टरों ने ग्रामीणों को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार, स्वच्छता बनाए रखने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी. मौके पर सुशील कुमार, रमेश उरांव, मुखिया रामजीत सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं मौजूद थे.