lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍यलातेहार

22 जनवरी को जनता दरबार में शिकायतें सुनेगें विधायक प्रकाश राम

बालूमाथ (लातेहार)। स्‍थानीय विधायक प्रकाश राम का 22 जनवरी दिन गुरुवार को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा.  इस जनता दरबार के माध्यम से आम जनता की समस्याओं को सीधे सुना जाएगा एवं उनके त्वरित समाधान की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. विधायक प्रकाश राम ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर करना है, ताकि उन्हें बार बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें. उन्होंने क्षेत्रवासियों अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं  रखने की अपील की है. उन्‍होने कहा क‍ि ग्रामीणों की समस्‍याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है. विधायक ने आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याओं से संबंधित आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं. जिससे प्रक्रिया सरल और त्वरित हो सके.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button