राज्य
लातेहार जिला प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है: मुख्य न्यायाधीश


लातेहार। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश महेश शरदचंद्र सोनाक व्यवहार न्यायालय लोहरदगा का निरीक्षण के उपरांत 23 जनवरी को लातेहार जिला के नेतरहाट क्षेत्र के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. मुख्य न्यायाधीश ने नेतरहाट के कोयल व्यू पॉइंट, लेक व्यू, शैले हाउस, अपर घाघरी, डंकन फार्म एवं सनसेट प्वाइंट का भ्रमण किया. उन्होंने इन स्थलों की प्राकृतिक सुंदरता, पर्यटन संभावनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, स्थानीय रोजगार सृजन तथा सतत पर्यटन विकास के महत्व पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि लातेहार जिला प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है और सुनियोजित विकास के माध्यम से इसे राज्य के प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है. मुख्य न्यायाधीश ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय का भी अवलोकन किया. इस दौरान उन्होने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. उन्होने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, छात्रावास, भोजन व्यवस्था, खेलकूद सुविधाओं एवं अनुशासनात्मक व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होने विद्यालय की शैक्षणिक एवं आवासीय सुविधाओं की सराहना की.
भ्रमण के दौरान रजिस्ट्रार जनरल सत्य प्रकाश सिन्हा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लातेहार शेष नाथ सिंह , उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे