नेतरहाट
नेशनल टूरिज्म डे पर नेतरहाट हिल मैराथन का आयोजन


आयोजन का मुख्य उद्देश्य नेतरहाट क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना, लोगों को स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूक करना तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था. मैराथन की शुरुआत प्रसिद्ध कोयल व्यू पॉइंट से की गयी. प्रतिभागी प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मार्ग से होते हुए सन पॉइंट तक पहुंचे तथा पुनः कोयल व्यू पॉइंट पर आकर दौड़ का समापन किया. पहाड़ी क्षेत्र में आयोजित इस मैराथन ने प्रतिभागियों को एक रोमांचक एवं यादगार अनुभव प्रदान किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उप-महानिरीक्षक सह प्राचार्य, जंगल वारफेयर स्कूल, नेतरहाट धनंजय कुमार सिंह उपस्थित थे. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला नोडल पर्यटन पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार बैठा, तथा जिला पर्यटन विशेषज्ञ अभिजीत कुमार, लातेहार टूरिज्म के गोविंद पाठक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
मैराथन में नेतरहाट स्कूल के 18 विद्यार्थियों ने अपने प्रधानाचार्य के साथ भाग लिया. जबकि जंगल वारफेयर स्कूल के 50 प्रशिक्षणरत जवानों ने भी इसमें भाग लिया. मैराथन के पांच किलोमीटर (पुरुष वर्ग) में धमेंद्र कुमार, वीरेंद्र चिक बड़ाईक व अनील मूरमू ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि महिला वर्ग में संगीता कुमारी, अश्विनी पी दमोह व सोनिया कुजूर, 10 किलोमीटर के पुरूष वर्ग में रामविलास पासवान, पंकज उरांव व गोपाल उरांव, महिला वर्ग में ज्योत्सना महतो, प्रतिभा कुमारी, 23 किलोमीटर वर्ग के पुरूष वर्ग में अमरदीप उरांव, सतीष कुमार महतोोव अनुराय उरांव व महिला वर्ग में आरती कुमारी, राधा कुमारी ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. 