उग्रवादी हत्या कांड व लूट कांड का फरार आरोपी गिरफ्तार
लातेहार। जिले की महुआडांड़ थाना पुलिस ने उग्रवादी हत्या व एक लूटकांड के फरार आरोपियेां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि महुआडांड़ थाना कांड संख्या 18/25 दिनांक 01/05/2025 के तहत दर्ज गंभीर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के ओरसा उग्रवादी हत्या कांड में फरार चल रहे आरोपी राजू यादव (38) पिता स्व विष्णु यादव, ग्राम मेढरूआ, थाना महुआडांड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उस पर धारा 326(g)/103(1)/3(5) BNS, धारा 27 आर्म्स एक्ट एवं धारा 17 CLA एक्ट के तहत मामला दर्ज है. थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया.

वहीं महुआडांड़ थाना क्षेत्र से वर्ष 2021 के लूट कांड में फरार चल रहे आरोपी को जावेद अंसारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने छापामारी कर महुआडांड़ थाना कांड संख्या 71/21, धारा 392 IPC के तहत दर्ज मामले में आरोपी जावेद अंसारी (25) पिता कयूम अंसारी, ग्राम फुलवार बगीचा, थाना महुआडांड़ को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी वर्ष 2021 के लूट मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश लगातार की जा रही थी.



