बालुमाथ
जेजेएमपी के दो उग्रवादियों के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया


लातेहार। जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने दो वांछित नक्सली के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर न्यायालय से जारी इश्तेहार को चिपकाया है. यह कार्रवाई बालूमाथ थाना के पुअनि अमित कुमार रविदास के नेतृत्व में दल-बल के साथ की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालूमाथ कांड संख्या 203/2022 के तहत दर्ज मामले में अभियुक्त बालदेव गंझू उर्फ अमरेश जी, पिता पचु गंझू, गोनिया, छाताबार एवं केदार यादव, पिता राघो यादव, निवासी महवाटांड़, थाना बारियातु, जिला लातेहार दोनों पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है. इन धाराओं में भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 387, 120B के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धाराएं 25(1-B)(a), 25(1-A), 26, 35 एवं संशोधित आर्म्स एक्ट की धारा 25(6), 25(7), तथा CLA एक्ट की धारा 17 भी शामिल हैं.
दोनों अभियुक्त प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) से जुड़े हुए हैं और लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस ने न्यायालय से प्राप्त इश्तेहार के आधार पर दोनों आरोपियों के निवास स्थान पर दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में नोटिस को घर की दीवार पर चस्पा किया. पुलिस ने परिजनों को सख्त निर्देश दिया है कि यदि एक माह के भीतर दोनों अभियुक्त न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.