लातेहार
गंगा दशहरा पर नदी पूजन व पौधारोपण


उन्होने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आना होगा. उन्होने कहा कि आज पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से चिंंतित है. ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण पर्यावरण का असंतुलित होना है. पर्यावरण के असंतुलित होने के कारण ही कहीं अति वृष्टि तो कहीं अल्प वृष्टि है. कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ है. उन्होने कहा कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए हमे अधिक से अधिक पौधे लगाने होगें.
उन्होने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील की. मौके पर पीएम श्री मध्य विद्यालय कोटाम के प्रसाद बैठा, ग्राम प्रधान धीरपाल समेंत कई ग्रामीण मौजूद थे. होटवाग में आयोजित कार्यक्रम में राजधनी प्रसाद यादव ,अभय पांडेय व मनकेश्वर मिश्रा आदि मौजूद थे. 