लातेहार
परियोजना निदेशक ने एकलव्य आदर्श विद्यालय का निरीक्षण किया


विद्यालय एवं छात्रावास भवन का साफ सफाई का कार्य मजदूरों द्वारा संपन्न किया जा रहा था. विद्यालय निरीक्षक के क्रम में श्री गगराई के द्वारा प्रभारी प्राचार्य एवं उपस्थित शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहकर कक्षावार बैंच डेस्क का अधिष्ठापन कराने तथा बालक एवं बालिका के आवासन्न हेतु बेड का अधिष्ठापन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. श्री गगराई ने कहा कि एकलव्य आदर्श विद्यालय सरकार के प्राथमिकताओं में है यहां पठन-पाठन सहित अन्य गतिविधियों का समय अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाना है.
