लातेहार
महिला मोर्चा आजसू पार्टी की रीढ़ है: अमीत पांडेय

लातेहार। बुधवार को आजसू पार्टी जिला कार्यालय, लातेहार में महिला मोर्चा का मिलन समारोह आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आजसू जिला अध्यक्ष अमीत कुमार पांडेय ने कहा कि महिला मोर्चा पार्टी की रीढ़ है. उन्होने कहा कि आजसू संगठन को मजबूती देने में महिला मोर्चा का अहम भूमिका है.
विज्ञापन







