Ranchi: झारखंड के गिरिडीह जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक बाइक और एक स्कॉर्पियो कार में टक्क्र हुई है. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी है. घटना मंगलवार की रात की है और लोगों को इसकी जानकारी बुधवार की सुबह मिली.
विज्ञापन
घटना गिरिडीह जिले के मधुबन थाना के डुमरी-गिरिडीह मुख्य सड़क पर लटकट्टो के पास हुई है. बाइक सवारों की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के अटकी निवासी हुसैनी मियां और बबलू कुमार टुडू के रूप में की गयी है. स्कॉर्पियो में सवार लोगों की पहचान सोमेश चंद्रा, गोपाल कुमार और गुलाब कुमार के रूप में हुई है. वहीं एक शव की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई है.
विज्ञापन
मरने वालों में स्कॉर्पियो सवार चार और बाइक सवार दो लोग शामिल हैं. इस घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को की. मधुबन पुलिस मौके पर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. बताया जाता है कि यह हादसा तेज रफ्तार में वाहन चलाने के कारण हुआ है.