


लातेहार। उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद व जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में लातेहार प्रखंड के तरवाड़ीह- सरजू पथ पर स्थित गला नदी तट के मुक्तिधाम घाट पर वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर श्मशान घाट और दशगात्र घाट में बरगद , पीपल, बेल व नीम का पौधा लगाया गया.
मौके पर उप प्रमुख श्री प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण आवश्यक है. इस स्थल पर जहां अंतिम संस्कार होता है वहां पेड़ों की छाया का नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती थी. इसलिए यहां पौधारोपण किया गया. लातेहार जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने और उसे और सुंदर बनाने के लिए सभी को पौधे लगाना चाहिए और उसका संरक्षण करना चाहिए.
श्मशान घाट पर जब भी अंतिम संस्कार में लोग आते तो लोगों को धूप में काफी परेशानी होती है. इस कारण उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद ने यह निर्णय लिया और ग्रामीणों के सहयोग से पौधारोपण कर उसके बचाव की व्यवस्था की. लोगों ने इस कार्य को बहुत सराहा है. मौके पर समाजसेवी रविंद्र प्रसाद, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष रब्बानी हुसैन ,कामगार कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कामिल अंसारी, बजरंग प्रसाद, प्रमोद ठाकुर, गौतम राम, बुटन बैठा, सेवल शर्मा, राजू प्रसाद, शमीम अंसारी, मिथिलेश नायक,सुरेश नायक, व बलवंत नायक आदि मौजूद थे. 