

लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के चंदनडीह ग्राम निवासी 13 वर्षीय अखिलेश उरांव, पिता विष्णु देव उरांव पिछले एक महीने से लापता है. परिजनों के अनुसार अखिलेश 12 जुलाई को स्कूल जाने के लिए घर से निकला था लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन और रिश्तेदारों से पूछताछ के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है.

परिवार वालों ने अब थक-हार कर पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. पिता विष्णु देव उरांव ने बताया कि बेटे की खोज में वे हर जगह भटक चुके हैं. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. उन्होंने प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने भी चिंता जताई है और बच्चे की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना की है.





