लातेहार
सोन भवन में मनाया गया श्री ब्रह्मा बाबा का 56 वां पुण्य स्मृति दिवस
लातेहार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा का 56 वां पुण्य स्मृति दिवस शहर के बाइपास रोड के सोन भवन में मनाया गया. मौके पर बतौर अतिथि एनटीपीसी के महाप्रबंधक बृजेश शांडिल्य, एसबीआई की मुख्य प्रबंधक कोमल कौशल व महिला थाना प्रभारी स्वीटी कुमार मौजूद थीं.

