lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

लाखेपुर में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप, निगरानी व्यवस्था पर उठे सवाल

महुआडांड़(लातेहार)। प्रखंड के लाखेपुर गांव में विशेष प्रमंडल द्वारा लगभग 22 लाख रुपये की लागत से आरसीसी मुख्य सड़क से एकलव्य आदर्श विद्यालय तक सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है.  स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा गंभीर अनियमितताएँ बरते जाने का आरोप लगाया है.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है. जीएसबी (ग्रेन्युलर सब-बेस) की परत मात्र तीन इंच तक ही डाली जा रही है, आरोप है कि मानक के अनुसार इससे अधिक मोटाई आवश्यक है. इससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन पर प्रश्नचिह्न लग गया है. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि कार्यस्थल पर निगरानी के लिए कोई कनीय अभियंता मौजूद नहीं रहते, जिससे संवेदक मनमाने तरीके से काम करवा रहा है. इसके अलावा कार्यस्थल पर किसी प्रकार का सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जबकि सरकारी नियमों के तहत निर्माण स्थल पर योजना की पूरी जानकारी प्रदर्शित करना अनिवार्य होता है. ग्रामीणों का कहना है कि शिलान्यास के बाद लगाया गया बोर्ड भी हटा दिया गया, जिससे कार्य की पारदर्शिता प्रभावित हो रही है और परियोजना से जुड़ी मूलभूत जानकारियाँ भी लोगों को उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. लाखेपुर के ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण सुनिश्चित हो सके.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button