lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया

लातेहार।  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभुक प्रदीप कुमार को दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. प्रदीप कुमार की  पत्‍नी बसंती देवी का बीमा इस योजना के तहत किया गया था. इसमें नामिनी के रूप में प्रदीप कुमार का नाम दर्ज था. पत्‍नी का देहांत होने के उपरांत बीमा की राशि के रूप में दो लाख रुपये का प्रतीकात्‍मक चेक  उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद ने प्रदीप कुमार को सौंपा. मौके पर नाबार्ड केजेआर सोरेन, एसबीआई बैंक के राजेश तिग्गा, अग्रगति संस्था के जिला को-ऑर्डिनेटर श्यामसुंदर महतो, फाइनेंशियल लिटरेसी के ब्लॉक को ऑर्डिनेटर सच्चिदानंद लकड़ा तथा सेंटर ट्रेनर गणेश उरांव उपस्थित थे. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना आम नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है और परिवार के कठिन समय में सहारा बनती है. सरकार का उद्देश्य हर परिवार को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के दायरे में लाना है.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button