
लातेहार। जिले के बालूमाथ प्रखंड के धाधू ग्राम में आग में झुलस कर एक तीन वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे घायल अवस्था मे बालुमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां से उसे बेहतर उपचार के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना रविवार की है.

जानकारी के अनुसार गांव में किसी व्यक्ति के द्वारा प्लास्टिक जमा कर उसमें आग लगाया गया था और उसी आग में अताउल आलम का तीन वर्षीय पुत्र अयान आलम आग गिर गया. इसमें वह बुरी तरह से झुलस गया.उसका चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गया. उसकी चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. आनन फानन में बच्चे को बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां मौजूद चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने बच्चे का प्राथमिक उपचार किया. बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.




