LPS
alisha
dipak
लातेहार

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में लगेगा आधार सुधार शिविर 

लातेहार। शहर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय के बच्‍चों के आधार कार्ड में जन्‍म तिथि और अन्‍य सुधार के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह शिविर 19 और 22 फरवरी को विद्यालय परिसर में लगायी जायेगी. इसकी जानकारी  विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने दी.

Advertisement

उन्‍होने बताया कि विद्यालय के छात्र व छात्राओं का अपार कार्ड बनाया जा रहा है. लेकिन कई छात्रों का आधार कार्ड और विद्यालय के नामांकन पंजी में जन्‍म तिथि का मिलान नहीं होने के कारण उनका अपार कार्ड नहीं बन पा रहा है. आधार कार्ड में जन्‍म तिथि के अलावा अन्‍य दूसरी गलतियों को सुधार करने के लिए यह शिविर विद्यालय के छात्र व छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है.

Advertisement

अपार कार्ड की जानकारी देते हुए उन्‍होने बताया कि ऑटोमैटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्‍ट्रेशन (अपार) भारत सरकार की एक पहल है. यह कार्ड छात्रों को उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है.

Advertisement

यह कार्ड भी आधार कार्ड की तरह ही होगा और इसमें छात्रों को 12 अंकों की यूनिक आईडी दी जायेगी. उन्‍होने बताया कि यह कार्ड छात्रों के शैक्षणिक दस्तावेज़ों को एक ही जगह पर सुरक्षित रखने में मदद करेगा. छात्र कहीं भी अपने रिकार्ड को एक्‍ससे कर पायेगें. यह कार्ड छात्रों को स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक और उसके बाद में रोजगार प्राप्त करने तक उनके सभी रिकॉर्ड को एक ही जगह सुरक्षित रखेगा.

Advertisement

उन्‍होने ऐसे छात्रों के अभिभावक जिनके बच्‍चों का आधार कार्ड और विद्यालय के नामांकन पंजी में जन्‍म तिथि में अंतर है, शिविर में अपने बच्‍चों का जन्‍म तिथि सुधारवा लेने की अपील की है, ताकि उनका अपार कार्ड बनाया जा सके.

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button