SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

एबीवीपी लातेहार नगर इकाई का किया गया पुनर्गठन

Advertisement

लातेहार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, लातेहार नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया है. जिला संयोजक मुकेश यादव की अध्यक्षता में लातेहार नगर स्थित गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया. बैठक में पूर्व कार्यकारिणी सदस्य कमलेश उरांव सहित कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. नीरज यादव को नगर मंत्री व नगर सहमंत्री के रूप में श्रीकांत पासवान, अतुल वर्मा,आशीष पांडे, और रितेश कुमार को दायित्व सौंपा गया.

Advertisement

जिला संयोजक मुकेश यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने नवनियुक्त नगर इकाई को संगठनात्मक दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं. नगर मंत्री नीरज यादव ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सौभाग्‍य की बात है. वे छात्र और राष्ट्र हित के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे.  बैठक में नगर कार्यालय मंत्री आशीष पासवान, नगर खेल मंत्री विकास कुमार यादव, नगर सह -खेल मंत्री रंजय कुमार, नगर एसएफएस प्रमुख अनुज गुप्ता, नगर एसएफएस सह प्रमुख अनिल कुमार यादव, नगर एसएफडी प्रमुख चंदन यादव, नगर एसएफडी सह प्रमुख परितोष कुमार, नगर मीडिया प्रभारी प्रिंस ठाकुर, नगर विधि प्रमुख आनंद यादव व नगर विधि सह प्रमुख प्रभात को बनाया गया है.

Advertisement

बैठक में नवगठित कमिटि ने संगठन के उद्देश्यों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए छात्र हित में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम् और ‘भारत माता की जय की जयघोष के साथ किया गया.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button