lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई: राजीव रंजन

अतिक्रमण व यातायात उल्लंघन वालों पर होगी कार्रवाई, डीटीओ और नप प्रशासक सड़कों पर उतरे

लातेहार। जिला मुख्यालय में सोमवार को परिवहन विभाग और नगर पंचायत की संयुक्त टीम द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया, जिससे वाहन चालकों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया. अभियान के तहत शहर में निर्धारित स्थानों के अलावा अन्यत्र बस स्टॉपेज करने वाले बस चालकों और वाहन मालिकों पर सख्त कार्रवाई की गई. कई बस संचालकों पर जुर्माना लगाया गया.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

दूसरी ओर सीसीटीवी की निगरानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और खासकर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की गई. सोमवार को समाचार लिखे जाने तक 50 से अधिक बिना हेलमेट वाहन चालकों के चालान काटे जा चुके हैं और यह अभियान लगातार जारी है. नगर पंचायत द्वारा सड़क पर अवैध रूप से फैलाए गए दुकानों पर भी सख्ती दिखाई गई. नगर प्रशासक राजीव रंजन स्वयं सड़क पर उतरकर समाहरणालय गेट से लेकर कोर्ट गेट तक अतिक्रमण की जांच की.  उन्होंने सड़क पर दुकानें फैलाकर यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों को तुरंत सामान हटाने का निर्देश दिया.  प्रशासक ने साफ कहा कि सड़क अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button