


वहीं, पंकज तिवारी ने कहा कि उन्होंने 1993 से छात्र राजनीति के माध्यम से कांग्रेस से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की है. जिले व राज्य स्तर पर आंदोलनों, सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है. तिवारी ने विश्वास जताया कि पार्टी नेतृत्व उचित निर्णय करेगा. दोनों दावेदारों ने पर्यवेक्षकों के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया और कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.