SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद के दावेदार आफताब और पंकज तिवारी के अपने अपने दावे

लातेहार: कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद के लिए  आफताब आलम ने अपना नामांकन दाखिल किया है. आफताब आलम ने कहा कि वे यूथ कांग्रेस के ब्लॉक, विधानसभा, जिला अध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश महासचिव, उपाध्यक्ष और एआईसीसी के ऑब्जर्वर के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने 300 से अधिक जनहित कार्यक्रम, 400 से ज्यादा पोस्टमार्टम और कई मरीजों के इलाज की व्यवस्था करवाई है. उन्होंने कहा कि  पार्टी के प्रति निष्ठा और जनसेवा के अनुभव को देखते हुए उन्होंने मजबूत दावेदारी की है. अब निर्णय पार्टी हाईकमान पर निर्भर है.

वहीं, पंकज तिवारी ने कहा कि उन्होंने 1993 से छात्र राजनीति के माध्यम से कांग्रेस से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की है. जिले व राज्य स्तर पर आंदोलनों, सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है. तिवारी ने विश्वास जताया कि पार्टी नेतृत्व उचित निर्णय करेगा. दोनों दावेदारों ने पर्यवेक्षकों के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया और कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button