
महुआडांड़ (लातेहार)। स्थानीय खेल स्टेडियम में शनिवार को शहीद स्मारक नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इसका उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमूचु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होने फुटबॉल को किक कर फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. फाइनल मैच अमवाटोली फुटबॉल क्लब बनाम संत जेवियर्स कॉलेज महुआडांड के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में दोनो टीम का स्कोर बराबर रहा. इसके बाद पेनाल्टी शूट में अमवाटोली की टीम तीन गोल से विजयी हुई और खिताब पर कब्जा जमाया.
बता दें कि दो माह तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 64 टीमों ने भाग लिया था. विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 31 हजार एवं ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम को 21 हजार एवं ट्रॉफी पुरस्कार के रूप में दिया गया. मौके पर श्री साहू ने कहा यह एक बेहतरीन आयोजन है. उन्होने कहा कि वे खुद खेल प्रेमी हैं और खेल एवं संगीत के कार्यक्रमों में उन्हें काफी रूची है, इस कारण वे इसका आयोजन भी कराते हैं. उन्होने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दो बड़ी फुटबॉल टीम मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के बीच प्रदर्शनी मैच कराने की घोषणा की.






