

लातेहार। प्रखंड क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से रांची धुर्वा में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी हरेंद्र पाल भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त से 29 अगस्त तक यह प्रशिक्षण चलेगा।

उन्होंने कहा कि इस दौरान इच्छुक प्रतिभागियों को गाय पालन, एवं मुर्गी पालन से संबंधित आधुनिक तकनीक और प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण का संचालन गव्य विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। गाय पालन का प्रशिक्षण 26 अगस्त से एक सितंबर तक चलेगा युवाओं को पशुपालन व्यवसाय से जुड़ने, उत्पादन बढ़ाने तथा आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिलेगा।

पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि जो भी इच्छुक युवक-युवतियां इस प्रशिक्षण का लाभ उठाना चाहते हैं, वे प्रखंड पशुपालन कार्यालय में संपर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है और प्रतिभागियों को व्यवहारिक व तकनीकी दोनों तरह की जानकारी दी जाएगी।
Advertisement



