SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

एक रक्‍तदान शिविर में सर्वाधिक रक्‍त संग्रह करने पर बालूमाथ की मुस्लिम यूथ कमिटी सम्मानित

बालूमाथ (लातेहार)।  स्‍वेच्छिक रक्तदान शिविर में सर्वाधिक रक्त संग्रह करने के लिए बालूमाथ की मुस्लिम यूथ कमिटी को बुधवार को लातेहार जिला मुख्यालय स्थित ब्लड बैंक के प्रांगण में जिले के सिविल सर्जन के हाथों सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय स्वैक्षिक रक्तदान शिविर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बालूमाथ के मुस्लिम यूथ कमिटी को मोहम्मद साहब के विलादत बा सआदत के उपलक्ष्य पर पांच सितंबर को बालूमाथ में आयोजित स्वैक्षिक रक्तदान शिविर में 141 रक्त संग्रह कर जिले में रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए सम्मानित किया गया. समिति के सचिव मो इमरान, संरक्षक मो नौशाद, मो एहसान, शाहनवाज आलम सदस्य मो नौशाद ने संयुक्त रूप से सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो सिविल सर्जन डॉ खलको के हाथों ग्रहण किया. मुस्लिम यूथ कमिटी के अध्यक्ष मुजम्मिल हुसैन ने संस्था की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मानवीय और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में मुस्लिम यूथ कमिटी अपनी प्रतिबद्धताओं के लिए कटिबद्ध है. सामूहिकता से ही सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा सका है. भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी मानव जीवन की उन्नति के लिए कार्य करने की योजना है. इस मौके पर बालूमाथ की जनता एचपी गैस को भी स्वैक्षिक रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त संग्रह करने के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर संचालक तौफीक आलम को सम्मानित किया गया.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button