बरवाडीह
मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत, आत्महत्या की आशंका

लातेहार। बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड में एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. युवक शरीर दो हिस्सों में बंट गया. शव की शिनाख्त समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाय थी. घटना शनिवार की अपराह्न तकरीबन 12:10 बजे बरवाडीह रेलवे स्टेशन की है. जानकारी मिलते बरवाडीह स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार दिवेदी, आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन, रेल चिकित्सक डॉक्टर जितेंद्र कुमार साह मौके पर पहुंचे. शव को रेल लाइन से बाहर निकाला गया. मृतक युवका एक पर्स और एक मोबाइल बरामद किया गया है.
Advertisement
लेकिन पर्स में किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र नहीं मिला. मोबाइल भी स्वीच ऑफ पाया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने बताया की घटना की जानकारी डालटनगंज जीआरपी को दे दी गई है. जीआरपी शव को अपने कब्जे में ले कर आगे की कार्रवाई करेगी. समाचार लिखे जाने तक जीआरपी बरवाडीह नही पहुंची थी.
Advertisement
दो नंबर प्लेटफार्म में बैठा था युवक
स्टेशन में मौजूद कई यात्रियों ने बताया की युवक दो नंबर प्लेटफार्म में बैठा था अचानक दो नंबर प्लेटफार्म में बॉक्साइट लदा माल गाड़ी आ कर रुकने वाली ही थी कि युवक उठ कर गया और माल गाड़ी के इंजन के पांचवें बोगी में जा कर घुस गया. इससे युवक का धड़ दो टुकड़ा में कट अलग हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. प्रथम दृष्टाया इसे आत्महत्या माना जा रहा है.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555


