
बरवाडीह (लातेहार) । प्रखंड के समाजसेवी पोखरी निवासी हाजी मुमताज अली के साथ डीआईजी नौशाद आलम ने पोखरी गांव का सामाजिक दौरा किया. इस दौरान डीआईजी ने पोखरीकला में हैंडलूम (हाथ की बुनाई) देख बुनकर की काफी तारीफ की. साथ ही डीआईजी नौशाद आलम ने कहा कि लातेहार जिला एक ऐसा प्रखंड है जहां हाथों की बुनाई की कपड़ा मिलती है था तो मुझे पता ही नहीं था.

आज हमने देखा कि बरवाडीह प्रखंड के पोखरीकला गांव के बुनकर ने आज भी हैंडलूम चला कर चादर, कम्बल, तौलिया, बेडशीट, तकिया का खोल, रुमाल समेत अन्य तहर की पकड़े के बुनाई कर रहे है. उन्होंने कहा कि पोखरीकला गांव को बुनकर का गांव में विकसित करने की जरूर है. ताकि आने वाले समय में इस क्षेत्र में लोगों रोजगार के साथ–साथ खुद का हुनर का ज्ञान हो सके. उन्होंने कहा कि आज के युग में लोग मॉल व महंगी दुकानों में फैशन कपड़ों के पीछे जाते है पर पोखरीकला के बुनकरों ने आज भी उस शादी को यादगार बना कर रखा है जिसे लोग भूल गए है.




