SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

बाइक और ऑटो की जोरदार टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल

Advertisement

लातेहार। मंगलवार को लातेहार-एनएच 39 पर बाइक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो असंतुलित होकर पलट गई. ऑटो सवार साबिर अंसारी (60 वर्ष), पिता स्वर्गीय सलीम महरु, निवासी चुंगरू, पोस्ट जीमा, थाना कुरु, जिला लोहरदगा गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया कि वे लातेहार के मंगल बाजार से दुकानदारी कर अपने घर लौट रहे थे.

Advertisement

घटना के तुरंत बाद भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस व प्रशासन को सूचना दी. घायलों को मौके से लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर दिया।

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-39 पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।  प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और वाहन चालकों को सावधानी बरतने की अपील की है।

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button