

लातेहार। मंगलवार को लातेहार-एनएच 39 पर बाइक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो असंतुलित होकर पलट गई. ऑटो सवार साबिर अंसारी (60 वर्ष), पिता स्वर्गीय सलीम महरु, निवासी चुंगरू, पोस्ट जीमा, थाना कुरु, जिला लोहरदगा गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया कि वे लातेहार के मंगल बाजार से दुकानदारी कर अपने घर लौट रहे थे.

घटना के तुरंत बाद भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस व प्रशासन को सूचना दी. घायलों को मौके से लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर दिया।




