
लातेहार। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोहटा में नदी के ऊपर मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक एक की मौत हो गई. घटना शनिवार शाम की है. परिजनों ने बताया कि जनक सिंह (55) पिता कर्पूरी सिंह महुआडांड़ से जतरा मेले की तैयारी के लिए दुकान का सामान लेकर अपने घर दुरूप जा रहे थे.







