lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की इलाज के दौरान हुई मौत

लातेहार। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोहटा में नदी के ऊपर मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक एक की मौत हो गई. घटना शनिवार शाम की है.  परिजनों ने बताया कि जनक सिंह (55) पिता कर्पूरी सिंह महुआडांड़ से जतरा मेले की तैयारी के लिए दुकान का सामान लेकर अपने घर दुरूप जा रहे थे.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

उसी दौरान महुआडांड़ की ओर आ रहे ऑटो ने बाइक सवार को  टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. जनक सिंह बुरी तरह घायल हो गया. आस पास के ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा महुआडांड़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ अमित खलखो के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.  घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉ ने उसे रेफर कर दिया. परिजनों के द्वारा इलाज के लिए डाल्टनगंज ले जाने के क्रम में घायल की आधे रास्ते में ही मौत हो गई. परिजनों ने इसकी सूचना महुआडांड़ थाना को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा तैयार किया गया और पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेजा जाएगा. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button