lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

रक्तदान मानवता का सर्वोत्तम माध्यम है: राजकुमार

लातेहार। शुक्रवार को सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ उप प्रमुख राजकुमार ने फीता काटकर किया.  विशेष रूप से उन्होंने स्वयं पहला रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया. राजकुमार ने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है, जिससे अनगिनत लोगों की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना और जरूरतमंद मरीजों तक समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेक विद्यार्थी ने इस अवसर पर अपने जीवन का 70वाँ रक्तदान कर विशेष योगदान दिया. उनके साथ पाँच अन्य लोगों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया.  अधिकारियों ने रक्तदान के सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे शिविर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने में मील का पत्थर साबित होते हैं.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button