
लातेहार। शुक्रवार को सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ उप प्रमुख राजकुमार ने फीता काटकर किया. विशेष रूप से उन्होंने स्वयं पहला रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया. राजकुमार ने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है, जिससे अनगिनत लोगों की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ.







