बालूमाथ (लातेहार)। बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को उपायुक्त एवं सिविल सर्जन के निर्देश पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया. शिविर में कुल 62 दिव्यांग लाभुकों ने आवेदन जमा किए. साथ ही पिछले शिविर में छूटे लाभुकों के आवेदन भी लिए गए. लातेहार से आए चिकित्सक टीम ने सभी लाभुकों की मेडिकल जांच की. लाभुकों को आधार कार्ड, फोटो और पुराना प्रमाण पत्र लाने का निर्देश दिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि उद्देश्य सभी दिव्यांग नागरिकों को राष्ट्रीय स्तर का दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है. शिविर में लातेहार मेडिकल टीम व बालूमाथ के कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.