
बरवाडीह (लातेहार)। छिपादोहर-गम्हरिया मुख्य मार्ग पिछले दिनों की बारिश में पानी के तेज बहाव में बह गया था. सड़क बह जाने से यहां के 50 परिवारों को प्रखंड मुख्यालय और छिपादोहर बाजार से जोड़ने वाली सड़क को पूरी तरह से काट दिया था. इस मार्ग के कटने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

यह सड़क क्षेत्र का प्रमुख संपर्क मार्ग है. प्रखंड प्रशासन की ओर से सड़क निर्माण के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया और एक महीना गुजरने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इस समस्या का समाधान खुद निकालने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग और चंदे से सड़क की मरम्मत की शुरुआत की. इस सामूहिक प्रयास ने यह सिद्ध कर दिया कि जब समुदाय एकजुट होता है, तो उसे किसी भी समस्या का समाधान खोजने में कोई कठिनाई नहीं होती.

स्थानीय लोगों ने अपनी मेहनत से सड़क को चलने योग्य बना लिया, जिससे न केवल उनका खुद का जीवन सामान्य हुआ, बल्कि अन्य स्थानीय लोगों को भी राहत मिली. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हमने इस सड़क को बनाने के लिए जो प्रयास किए, वह हमारी एकजुटता और संकल्प का प्रतीक हैं. अगर प्रशासन थोड़ा और सक्रिय होता तो यह काम जल्दी हो सकता था, लेकिन हमें अपनी परेशानियों का हल खुद ही ढूंढना पड़ा.

यह कार्य न केवल स्थानीय लोगों की मेहनत और सहयोग का उदाहरण है, बल्कि यह हमें यह भी याद दिलाती है कि जब प्रशासनिक ढांचा समय पर सहायता नहीं करता, तो समुदाय खुद अपने समस्याओं का समाधान ढूंढने में सक्षम हो सकता है. इस नेक कार्य में गांव के राजेंद्र राम, मुकेश प्रसाद, टोटो भुइयां, अरविंद भुइयां, राहुल प्रसाद,बिहारी यादव,बिनोद सिंह, प्रदीप कुमार, मुकेश राम समेंत कई युवा और ग्रामीण शामिल है.



