lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

कोयला ब्लास्टिंग से घर टूटा, महिला घायल

लातेहार। सीसीएल द्वारा बालुमाथ में संचालित तेतरियाखांड कोलियरी में कोयला उत्खनन के लिए हुए ब्लास्टिंग के कारण एक मकान का छत टूट गया. विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने तेतरियाखांड कोलियरी का ट्रांसपोर्टिंग रोड बाधित कर दिया, जिससे कोलियरी में कार्य बाधित हो गया और लोडिंग और अनलोडिंग कार्य ठप हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने पीओ, जीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी लोगों का घर सीसीएल द्वारा अधिग्रहण किया गया है. हमलोगों ने जमीन के सारे कागजात जमा कर दिए हैं. बावजूद इसके लोगों को कहीं भी विस्थापित नहीं किया गया है. जिस कारण आए दिन दुर्घटना होते रहती है. सोमवार को टोला निवासी प्रकाश राम का घर ब्लास्टिंग के कारण टूट गया और घर के अंदर मौजूद उसकी मां पार्वती देवी को भी चोट आई है. कुछ माह पूर्व भी गांव के राजेश राम का घर ब्लास्टिंग के कारण ध्वस्त हुआ था. जिस पर सीसीएल प्रबंधन के पीओ जीएम और बालूमाथ थाना प्रभारी की मौजूदगी में सभी लोगों को विस्थापित करने का लिखित आश्वासन दिया गया था. लेकिन कोई पहल नही की गई. जाम मंगलवार शाम समाचार लिखे जाने तक जारी था. मौके पर तिजू राम, बंधन राम, लीलू राम, बाढो राम, सचिन राम, तेजू राम, राजेश राम, हरिहर राम, पार्वती देवी, गीता देवी, दीपा देवी, लीलवा देवी, कालू राम, महेश राम, लालदेव राम, अमन राम, शकुंती देवी, मुनिया देवी, मीना देवी, सोनी देवी, अनीता देवी, सरिता देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button