lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

कोयला लदा ट्रक पेड़ से टकराया, चालक गंभीर रूप से घायल

लातेहार। सोमवार को बालूमाथ- पांकी मुख्य पथ पर पचफेड़ी गांव के पास एक कोयला लदा ट्रक पेड़ से जा टकराया. घटना सोमवार की है. इस दुर्घटना में ट्रक चालक  पूरनचंद साव (21) पिता ठेगू साव, ग्राम दंदुवा, थाना तेतराई गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि  ट्रक (जेएच 09एक्‍यू- 6254) मगध कोलियरी से कोयला लोडकर रेहला फैक्ट्री की ओर जा रही थी. इसी दौरान सामने से एक हाईवा चालक दूसरे हाईवा को ओवरटेक करने के दौरान बचने का प्रयास करने लगा और वह सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के अगले भाग व केबिन के परखच्चे उड़ गए और चालक ट्रक के केबिन में फंस गया. हाइड्रा मशीन बुलाकर ट्रक को पीछे खींचा गया, तब जाकर घायल चालक को बाहर निकाला जा सका. उसे तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉ ध्रुव कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि ट्रक दंदुवा निवासी अशोक यादव का है.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button