


इसी दौरान सामने से एक हाईवा चालक दूसरे हाईवा को ओवरटेक करने के दौरान बचने का प्रयास करने लगा और वह सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के अगले भाग व केबिन के परखच्चे उड़ गए और चालक ट्रक के केबिन में फंस गया.
हाइड्रा मशीन बुलाकर ट्रक को पीछे खींचा गया, तब जाकर घायल चालक को बाहर निकाला जा सका. उसे तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉ ध्रुव कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि ट्रक दंदुवा निवासी अशोक यादव का है.
