लातेहार
निर्वाचन कार्य को समय पर पारदर्शिता के साथ पूरी करें: उपायुक्त
उपायुक्त ने की नगरपालिका आम निर्वाचन 2026 की तैयारियों की समीक्षा बैठक

लातेहार। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में 21 जनवरी को समाहरणालय सभागार में आसन्न नगरपालिका आम निर्वाचन–2026 के निमित विभिन्न गतिविधियों एवं तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियों की बिंदुवार एवं विस्तृत समीक्षा की गई. उपायुक्त ने निर्वाचन कार्य को समयबद्ध, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उपायुक्त के द्वारा बनवारी साहु महाविद्यालय, लातेहार में निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया. निर्वाचन के लिए रूट चार्ट तैयार करने, मतपेटिकाओं के रंग निर्धारण, उपलब्ध वाहनों की स्थिति की समीक्षा तथा सभी मतदान केंद्रों (बूथ) की भौतिक स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया गया.0उपायुक्त ने निर्वाचन कार्य हेतु विभिन्न कोषांगों के गठन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने समाहरणालय परिसर में डिस्पैच सेंटर स्थापित करने तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज, लातेहार में मतगणना केंद्र बनाए जाने की जानकारी दी.
बैठक में वज्रगृह (स्ट्रांग रूम) के लिए उपयुक्त कक्ष का चयन कर उसे सुव्यवस्थित करने, वहां सीसीटीवी कैमरों की स्थिति सुनिश्चित करने एवं वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने एवं निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि को गंभीरता से पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.



