lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

अधूरे विकास कार्यों को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता: इंद्रदेव उरांव

लातेहार।  हालांकि झारखंड में नगर पंचायत चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन क्या लगाए जा रहें हैं कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में चुनाव हो सकते है. लेकिन प्रत्याशी अभी से ही दांव ठोकने लगे हैं. नगर पंचायत, लातेहार के वार्ड नंबर 14 के निवर्तमान वार्ड पार्षद  इंद्रदेव उरांव ने तो जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने  क्षेत्र की समस्याओं और अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को सामने रखा। उन्होंने कहा कि वे पूर्व में भी वार्ड पार्षद रह चुके हैं और उस दौरान चंदनडीह क्षेत्र में विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए थे। इंद्रदेव उरांव ने कहा कि पिछले कार्यकाल में किए गए कई विकास कार्य आज भी अधूरे हैं, जिन्हें पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया कि चंदनडीह एक पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, जहां आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोग भूमिहीन हैं, उनके पास न तो रहने के लिए जमीन है और न ही पक्का मकान। अब तक कई पात्र लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।

उन्होंने बताया कि इन समस्याओं को लेकर वे पहले भी आवाज उठा चुके हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब लातेहार परिषदन भवन में ठहरे थे, तब वे कुछ ग्रामीणों के साथ उनसे मिलने गए थे और चंदनडीह की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की थी। बावजूद इसके आज भी क्षेत्र में सड़क, नाली और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। इंद्रदेव उरांव ने अपने पिछले कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय लगभग 400 जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया था, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सका। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों पर वे हमेशा खरे उतरने का प्रयास करते रहे हैं और आगे भी पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि साल 2000 में क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के कारण आज भी कई लोग जर्जर मकानों की मरम्मत कर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं। सरकार द्वारा गरीबों और विशेषकर आवास की समस्या पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया है। यदि जनता उन्हें दोबारा मौका देती है तो वे विशेष रूप से आवास, सड़क, नाली, बिजली और भूमिहीनों के पुनर्वास के लिए कार्य करेंगे।

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button